नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) राज्यसभा के नए उपसभापति पद के लिए आज संसद में चुनाव होगा। इस चुनाव में एनडीए की तरफ से जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है।
राज्यसभा उपसभापति चुनाव में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली करेंगे एनडीए का नेतृत्व करेंगे। वह बीमारी का इलाज कराकर 3 महीने बाद आज सदन में लौटेंगे। एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह पहली बार राज्यसभा के लिए चुनकर आए हैं।
वर्तमान में 244 सांसदों वाली राज्यसभा में बहुमत के लिए 123 सांसदों का आंकड़ा चाहिए। फिलहाल एनडीए या कांग्रेस किसी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। एनडीए के पास 91 और विपक्ष के पास 111 सांसद। ऐसे में सभी की निगाहें एआईएडीएमके, टीआरएस और बीजेडी पर टिकी हुई हैं।
No comments found. Be a first comment here!