नई दिल्ली, 21 मार्च (वीएनआई)| राज्यसभा में संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का 13वां दिन भी सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ गया। ऊपरी सदन में आज भी कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों का जोरदार हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने जैसे ही प्रश्न काल शुरू करने की कोशिश की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य हाथों में प्लाकार्ड लिए और नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने हंगामे के बीच सभापति से इराक में लापता 39 भारतीयों की मौते मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कथित तौर पर तथ्यों को छिपाने और एससी/एसटी अधिनियम के मुद्दे को लेकर चर्चा कराने की मांग की।
नायडू ने आजाद को इन मुद्दों पर नोटिस देने को कहा। इसी बीच, तेदेपा सदस्यों के जारी हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद भी सभापति के आसन के पास पहुंच गए। नायडू ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से कई बार सदन की व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया। लेकिन हंगामा न रुकता देख आखिरकार उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
No comments found. Be a first comment here!