नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से टेलीफोन पर जम्मू-कश्मीर और अनुच्छेद 370 को लेकर बात की है।
दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच काफी देर तक चली बातचीत में भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा एक आंतरिक मामला है। राजनाथ सिंह ने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत के प्रयास के लिए अमेरिकी समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि धारा 370 से संबंधित मुद्दे भारत का आंतरिक मामला है, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए आर्थिक विकास, लोकतंत्र और समृद्धि में सुधार करना है।
वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने भारत के रुख से सहमति जताते हुए कहा कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!