मुंबई, 04 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आरएसएस के खिलाफ मानहानि मामले में कोर्ट से 15000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है।
राहुल गांधी ने मामले की सुनवाई के दौरान खुद को निर्दोष बताया।पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जमानत ली है। गौरतलब है पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के लिए भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधने के बाद मानहानि मामलेमें वह आज कोर्ट में पेश हुए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि जो भी भाजपा या आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, उसके खिलाफ दबाव बनाया जाता है, पीटा जाता है, हमला किया जाता है और उसे मार दिया जाता है। उन्होंने कहा था कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के चलते ही गौरी लंकेश की हत्या की गई है। वहीं आरएसएस के कार्यकर्ता वकील ध्रुतिमान जोशी ने राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत की थी।
No comments found. Be a first comment here!