नई दिल्ली, 30 जुलाई, (वीएनआई) असम में आज तनाव के माहौल के बीच राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का दूसरा और आखिरी ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। मसौदा सभी एनआरसी सेवा केन्द्रों में 10 बजे तक प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसी ड्राफ्ट से तय होगा कि कौन नागरिक है और कौन विदेशी।
एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हाजेला ने कहा कि सुबह 10 बजे तक ऑनलाइन और समूचे राज्य के सभी एनआरसी सेवा केन्द्रों में लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नाम, पते और फोटोग्राफ होंगे जो 25 मार्च, 1971 से पहले से असम में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य के वास्तविक नागरिक का नाम-पता इस लिस्ट में नहीं है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं राज्य सरकार ने भी साफ किया है कि मसौदा में जिनके नाम उपलब्ध नहीं होंगे उनके दावों की गुंजाइश होगी। उन्हें सेवा केन्द्रों में निर्दिष्ट फॉर्म भरना होगा। 7 अगस्त से 28 अगस्त तक ये फॉर्म सेवा केंद्रों में उपलब्ध होंगे। इसके बाद उन्हें अपने दावे को साबित करने के लिए एक और फॉर्म भरना होगा जो 30 अगस्त से 28 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। सरकार ने दावा किया है कि एनआरसी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में अपडेट किया जा रहा है। एनआरसी को देखते हुए राज्यभर में सुरक्षा के सख्त इतंजाम किए गए हैं। सुरक्षाबलों की 220 टुकड़ियां तैनात की गई है।
No comments found. Be a first comment here!