जयपुर, 25 जून, (वीएनआई)। राजस्थान में बीजेपी के बागी नेता और पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। इस साल के आखिर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने साथ ही नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया। घनश्याम तिवारी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाते हैं।
पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी के बेटे अखिलेश तिवारी ने राजस्थान में 'भारत वाहिनी पार्टी' के नाम से अलग पार्टी बनाई है। साथ ही ऐलान किया कि उनकी 'इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरेगी। अखिलेश तिवारी ने कहा कि 'भारत वाहिनी पार्टी' उनके पिता घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में इस बार के विधानसभा चुनाव में उतरेगी। चुनाव की पूरी बागडोर घनश्याम तिवारी संभालेंगे। इसके साथ ही पार्टी सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी। अखिलेश तिवारी ने बताया ने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहली बैठक 3 जुलाई को जयपुर में होगी। गौरतलब है वर्ष 2013 का विधानसभा चुनाव घनश्याम तिवारी ने 65350 मतों से जीता, उनकी ये जीत राजस्थान में सबसे अधिक मतों से जीत है।
No comments found. Be a first comment here!