पटना, 28 जनवरी, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनआरसी को लेकर उनका स्टैंड क्लियर है। वहीं एनपीआर को लेकर कहा कि इसके लिए जो पहले से मापदंड तय है उसी को आगे बढ़ाना चाहिए।
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा, 'हम पहले कह चुके हैं कि एनआरसी का कोई सवाल ही नहीं है। खुद पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि इस पर कोई बात नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा, 'जहां तक बात एनपीआर की है तो यह कोई नया तो है नहीं। 2011 से चल रहा है लेकिन एनपीआर में जो नए प्रावधान जोड़े गए हैं, उससे भ्रम पैदा हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा, एनपीआर में नई चीजें हैं, उसको लेकर भ्रम है। माता पिता का कहां जन्म हुआ। इसकी जानकारी गरीबों को कम है। एनपीआर का जो आधार पहले से चला आ रहा है, उसे ही जारी कीजिएगा। उन्होंने कहा, एनपीआर में जवाब न देने का विकल्प है, लेकिन उससे भी भ्रम रहेगा। माहौल जो पैदा हुआ है, वह ठीक बात नहीं है। लोगों के मन में भ्रम पैदा न हो, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!