नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को 17 मई के बाद जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है, वहां लॉकडाउन बढ़ने के बाद कुछ छूट दी जा सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार बीते सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार मुताबिक, जो राज्य या जिले रेड जोन में शामिल है, वहां रात्रि कर्फ्यू और सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध जारी रह सकते हैं। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से मौजूदा नियमों में बदलाव के लिए 15 मई तक अपने-अपने सुझाव भेजने के लिए कहा है।
वहीँ प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद एक बयान में कहा है, 'मेरा मजबूती के साथ ये मानना है कि लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान जो उपाय अपनाए गए, दूसरे चरण में उनकी आवश्यकता नहीं थी और ठीक इसी तरह तीसरे चरण में जो उपाय अपनाए गए, अब चौथे चरण में उनकी जरूरत नहीं है। गौरतलब है देश में फिलहाल लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक के लिए लागू है।
No comments found. Be a first comment here!