नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर आज गांधी परिवार के सदस्यों सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वीर भूमि पहुंचे। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी परिवार के साथ मौजूद रहे। इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वीरभूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी वीर भूमि पहुंचकर पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
वहीं कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और एक वीडियो ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में संदेश लिखा गया, 'आइए हम ऐसे भारत का निर्माण करें जिसे उसकी स्वतंत्रता, मजबूती, आत्मनिर्भरता पर गर्व हो। जो जाति-क्षेत्रियता से अलग एकजुट हो, गरीबी, सामाजिक-आर्थिक असमानता के बंधनों से मुक्त हो, आज हम दिवंगत पीएम राजीव गांधी के जीवन के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!