नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात का जायजा लेने पहुंचे राहुल गाँधी समेत विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट से जबरन वापस दिल्ली भेजने पर विपक्ष ने इसे पूरी तरह अलोकतांत्रिक कहा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस पर एतराज जताते हुए कहा है कि सामान्य हालात में तो ऐसा नहीं होता है, इससे साफ है कि राज्य में सब ठीक नहीं चल रहा है। राहुल ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के गवर्नर के एक ट्वीट के जरिए खुद उनसे आकर कश्मीर का जायजा लेने को कहा था। मैंने उनके न्यौता को स्वीकार किया और पहुंचा लेकिन हमें श्रीनगर एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोक लिया। राहुल गांधी ने आगे कहा, हम सिर्फ लोगों से मिलने चाहते थे क्योंकि 20 दिन से वो किस हाल में हैं कुछ जानकारी नहीं है। हमें नहीं जाने दिया गया इतना ही नहीं जो मीडिया के लोग थे, उनको भी पुलिस ने मारा पीटा और कैमरे बंद किए। ये सब साफ दिखाता है कि सूबे के हालात खराब हैं और सरकार कुछ छुपाना चाहती है।
गौरतलब है आज कांग्रेस के राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, राजद के मनोज झा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, डीएमके नेता तिरुची शिवा, शरद यादव, टीएमसी के नेता दिनेश त्रिवेदी, एनसीपी नेता माजिद मेमन और सीपीआई महासचिव डी राजा श्रीनगर पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!