नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के बयान के बाद मोदी सरकार के सुधारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार में सुधार का मतलब चोरी है। यही वजह है कि ये लोग लोकतंत्र से मुक्ति चाहते हैं।
गौरतलब है अमिताभ कांत ने कहा था कि भारत में बड़े सुधार कर पाना मुश्किल है क्योंकि यहां बहुत ज्यादा लोकतंत्र है। आपको इस तरह के सुधार के लिए राजनीतिक मंशा की जरूरत होती है, खनन, कोयल, श्रम, कृषि में बहुत ज्यादा सुधार की जरूरत है।