नई दिल्ली, 4 जून (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनके साक्षात्कार के सवाल उनकी पसंद के होते हैं और साक्षात्कार की पूरी स्क्रिप्ट पहले से तैयार रहती है। उन्होंने दावा किया कि यदि मोदी से वास्तव में प्रश्न पूछे जाएं तो उनके जवाब 'सभी के लिए शर्मिदगी भरे होंगे।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी पसंद के सवालों के जवाब देते हैं और अनुवादक के पास भी उन प्रश्नों के पहले से तैयार जवाब होते हैं। उन्होंने कहा, "अच्छा है कि वह वास्तविक प्रश्नों के जवाब नहीं देते हैं..अगर वह ऐसा करें तो यह हम सभी के लिए वास्तविक शर्मिदगी वाला होगा। उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया है, जिसमें एक अनुवादक को सिंगापुर के नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित मोदी के संवाद सत्र में कथित रूप से पहले से तैयार किया हुआ जवाब पढ़ते सुना जा सकता है।
मोदी गत सप्ताह तीन दक्षिण एशियाई देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया, मलेशिया और सिगापुर गए थे। यह संवाद सत्र सिंगापुर के प्रतिष्ठित नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था, जहां मोदी ने इस सत्र के दौरान कुछ सवालों के जवाब भी दिए थे।
No comments found. Be a first comment here!