हांगझोऊ, 29 सितम्बर, (वीएनआई) चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेलो भारत लगातार जबरदस्त प्रदर्शन जारी है, छठे दिन भारत को पहला पदक शूटिंग में रजत के रूप में मिला है। इसके बाद भारत ने दूसरा पदक और पहला स्वर्ण 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में जीता है। इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस के फाइनल में पलक ने स्वर्ण जीत लिया है, ये आज का भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक है।
19 वें एशियाई खेल के छठे दिन पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने रजत पदक जीत लिया है। इसके साथ ही ऐश्वर्या ने अब तक कुल चार मेडल (एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य) जीत लिए हैं। यह शूटिंग में कुल मिलाकर भारत का 18वां पदक है। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस के फाइनल में पलक ने 242.1 अंकों के साथ हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। जबकि फाइनल में ईशा सिंह ने 239.7 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीत लिया है।
इससे पहले भारत ने 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल श्योराण ने भारत को ये स्वर्ण पदक दिलाया है। व्यक्तिगत क्वालीफायर में स्वप्निल कुल 591-33x के साथ शीर्ष पर रहे।
No comments found. Be a first comment here!