बरगारी, 15 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के बरगारी में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा नरेंद्र मोदी को लगता है कि सिर्फ एक शख्स देश चला सकता है, जबकि सच्चाई यह है कि लोग इस देश को चला रहे हैं।
राहुल गांधी ने पंजाब के बरगारी में एक रैली को सबांधित करते हुए कहा कि एक समय मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब पांच साल बाद पूरा देश उनका मजाक उड़ा रहा है। राहुल गांधी फरीदकोट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सिद्दिकी के लिए वोट मांगने के दौरान 2015 की एक घटना का जिक्र करते हुए धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने वाले को सजा दिलाने की बात भी कही। राहुल ने कहा, मैं उस घटना को भी याद कर रहा था, जब धर्म ग्रंथ का अपमान का मामला सामने आया था। उस वक्त मैं यहां आया था। मैं वादा करता हूं कि जिन्होंने यह गलत काम किया, उन्हें सजा जरूर दी जाएगी।
राहुल गांधी ने आगे कहा, पीएम मोदी को लगता है कि एक व्यक्ति देश चला सकता है, लेकिन वास्तव में यहां के लोग देश चला रहे हैं। उन्होंने इस दौरान राफेल जेट का भी मुद्दा उठाते हुए मोदी को चुनौती दी कि वे राफेल के मुद्दे पर उनसे बहस करें। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी के इन फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दिया और लाखों लोगों को नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!