मेक्सिको सिटी में भूकंप बाद पुनर्निर्माण कार्यो के लिए 60 लाख डॉलर जारी

By Shobhna Jain | Posted on 13th Nov 2017 | विदेश
altimg

मेक्सिको सिटी, 13 नवंबर (वीएनआई)| मेक्सिको सिटी की सरकार ने 19 सितंबर को आए भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण कार्यो के लिए 11.76 करोड़ पेसो (60 लाख डॉलर से अधिक) की राशि जारी की है। 

समाचार एजेंसी ने मेक्सिको सिटी के मेयर मिग्युएल एंजेल मैन्सेरा के हवाले से बताया कि सरकार को पुनर्निर्माण कार्यो के लिए अमेरिका की रॉकफेलर फाउंडेशन से भी 750,000 डॉलर की धनराशि प्राप्त हुई है। मैन्सेरा ने मदद का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने क्षति का आकलन करने के लिए 383,260 घरों का दौरा किया और 362,044 टीके वितरित किए। मैन्सेरा ने ट्वीट कर बताया कि चार लोग अभी भी अस्पताल में हैं।

गौरतलब है कि देशभर में आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में 369 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 228 मेक्सिको सिटी के थे। यहां 38 इमारतें नष्ट हो गई थीं। इसके अलावा 5,765 घरों को नुकसान पहुंचा था, इनमें से 2,273 पूरी तरह से नष्ट हो गए थे। मेक्सिको सिटी भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र रहा। मेक्सिको, मोरेलोस, प्यूब्ला, गुरेरो और ओक्साका में भी कई लोगों की जानें गईं और इमारतें नष्ट हुईं।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

SCIENCE
Posted on 7th Nov 2024
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india