नई दिल्ली, 30 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट आज से किंग्सटन में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जायेगा, चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
2. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 83/3 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 185 रन की जरुरत है।
3. न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 315/4 रन बना लिए थे। ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहली पारी में 164 रन बनाये थे।
4. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह अपनी मंगेतर अभिनेत्री हेज़ल कीच से इस वर्ष के अंत में विवाह करेंगे, इन दोनों ने पिछले वर्ष नवंबर में सगाई की थी।
5. रियो ओलिंपिक से पहले स्पेन दौरे पर दो अभ्यास मैच खेलने गई भारतीय टीम को दूसरे मैच में भी 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
6. रोजर्स कप में कल खेले गए मुक़ाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चेक रिपब्लिक के रादेक स्टेपानेक को 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
7. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पल्टन को 37-33 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने तेलुगू टाइटंस को 34-24 से हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में जयपुर और पटना के बीच रविवार को सामना होगा।