हैदराबाद, 28 नवम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तेंलगाना मे चुनाव प्रचार करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर और भाजपा पर निशाना साधते हुए इन्हें एक-दूसरे का सहयोगी बताया है।
राहुल गाँधी ने आज तेलंगाना के महबूबनगर और कोडांगल में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली करते हुए टीआरएस को संघ और भाजपा की बी टीम बताया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर नौकरियां देने और नौकरी मिलने में देर होने पर बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया। राहुल गांधी ने आगे कहा तेलंगाना में तेजी से हवा चल रही है। ये हवा कांग्रेस पार्टी और हमारे सहयोगी दलों की हवा है और केसीआर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली हवा है। पहले हम केसीआर की पार्टी को यहां पर हरायेंगे फिर दिल्ली में 2019 में नरेन्द्र मोदी को हरायेंगे। राहुल ने कहा कि केसीआर की सरकार ने तेलंगाना के लोगों से धोखा किया है क्योंकि उन्होंने अपने किए वादे पूरे नहीं किए।
No comments found. Be a first comment here!