नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई) कांग्रेस की आज हुई संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए चुने हुए सांसदों को संघर्ष का मंत्र देते हुए कहा कि संविधान के लिए लड़ाई है ।
राहुल गाँधी ने संसद भवन में संसदीय दल की बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कांग्रेस से जुड़े हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए कि यह लड़ाई संविधान को बचाने के लिए है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के सामने मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने की मुश्किल लड़ाई है। उन्होंने नए चुने हुए सांसदों को न्याय और संविधान के लिए संघर्ष की सीख देते हुए कहा, हम 52 सांसदों को मिलकर संघर्ष करना है। भले ही संख्या में हम 52 हों, लेकिन इसी संख्याबल से हम बीजेपी से इंच-इंच की लड़ाई करने में सक्षम हैं।
राहुल ने आगे कहा कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता को यह याद रखना चाहिए कि हमारी लड़ाई संविधान के लिए है। हमारी लड़ाई हर व्यक्ति के लिए है भले ही उसका रंग उसकी आस्था कुछ भी क्यों न हो। हमारा संघर्ष देश के प्रत्येक नागरिक के लिए है और यह लड़ाई जाति, धर्म, लिंग, रंगभेद से परे है। वहीं इस बैठक में कांग्रेस के संसदीय दल का नेता सोनिया गांधी को चुना गया। लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुनने का अधिकार भी सोनिया गांधी को ही दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!