नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद पर नियुक्ति उनकी जाति को देखते हुए की गई। वहीं इस बयान से राजनीतिक हंगामा होना तय दिखता है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने एक मीटिंग में कहा कि बीजेपी ने रामनाथ कोविंद को इसलिए राष्ट्रपति बनाया था, ताकि वो साल 2017 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कोली समुदाय को खुश कर सके। अशोक गहलोत ने इस मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाने का कदम इसलिए उठाया गया ताकि बीजेपी को गुजरात विधानसभा चुनाव में फायदा पहुंच सके। गुजरात में कोली समुदाय की जनसंख्या अच्छी खासी है, जो कोविंद की है।
वहीं भाजपा की तरफ से जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस क्या गरीब तबके, दलित समाज से आने वाले राष्ट्रपति जी के खिलाफ है। एक काबिल व्यक्ति और ज्ञानी व्यक्ति होने के बावजूद केवल समाज का नाम लेकर कांग्रेस राष्ट्रपति जी के साथ पूरे समाज और देश को बदनाम कर कर रही है। गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने राष्ट्रपति कार्यालय को भी विवादों में ला दिया है। ये इस चुनाव की सबसे बड़ी विवादित टिप्पणी बन सकती है।
No comments found. Be a first comment here!