नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास को चिट्ठी लिखकर केरल के किसानों के लिए कर्जवापसी के लिए रियायत मांगी है।
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में दास को लिखा, केरल में विनाशकारी बाढ़ आई है, जिसकी वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। ऐसे में केरल के किसानों के लिए तय वक्त पर कृषि ऋण चुकाना बहुत मुश्किल हो गया है। मैं केरल के किसानों की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अपील करता हूं कि दिसंबर 2019 तक किसानों के लिए कर्ज की अदायगी की मियाद बढ़ा दी जाए।
गौरतलब है केरल लगातार दूसरे साल केरल बाढ़ की वजह से भारी तबाही देख रहा है। राहुल गांधी हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे थे और नुकसान का जायजा लिया था।
No comments found. Be a first comment here!