भुवनेश्वर, 03 मई, (वीएनआई) बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात तूफान 'फानी' के भयंकर रूप धारण करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है की वे चक्रवात प्रभावितों की मदद करे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है।
गौरतलब है मौसम विभाग, एनडीआरएफ समेत सभी राहत और बचाव एजेंसियां तूफान 'फानी' को लेकर हाई अलर्ट पर हैं, वहीं नौसेना और सेना को भी तैयार रखा गया है. यह चक्रवाती तूफान आज सबसे पहले ओडिशा के तट से टकराने वाला है, इस दौरान भीषण बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी, तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। वहीं एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश में 12, ओडिशा में 28 और पश्चिम बंगाल में छह टीमों को तैनात किया है।
No comments found. Be a first comment here!