कीव, 12 जून (वीएनआई)| अब तक यूक्रेन के 555,000 नागरिक बीते साल 11 जून को वीजा मुक्त व्यवस्था के शुरू होने के बाद से बिना वीजा के यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों का भ्रमण कर चुके हैं।
'स्टेट बार्डर गार्ड सर्विस ऑफ यूक्रेन' (एसबीजीएस) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एसबीजीएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि करीब यूक्रेन के लगभग 64 फीसदी नागरिकों ने ईयू की वीजा मुक्त यात्रा के लिए ग्राउंड ट्रांसपोर्ट का सहारा लिया, जबकि बाकी ने हवाई यात्रा का इस्तेमाल किया।
एसबीजीएस के प्रवक्ता ओलेग स्लोबोडियन के मुताबिक, पिछले साल भर में यूक्रेन के लोगों ने यूरोपीय संघ के देशों की यात्रा दो करोड़ बार की है, जो एक साल पहले के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है। वीजा मुक्त व्यवस्था यूक्रेन के बायोमेट्रिक पासपोर्टधारी लोगों को वीजा के बिना ईयू के किसी भी देश में 90 दिनों तक रहने की अनुमति देता है।
No comments found. Be a first comment here!