नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए आज श्रीनगर का दौरा करने की तैयारी में हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के प्रशासन ने उनसे दौरे को टालने की अपील की है।
जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा, राजनीतिक नेताओं से अपील है कि वे श्रीनगर के दौरे पर न आएं क्योंकि इससे अन्य लोगों को असुविधा होगी। इसके अलावा वे ऐसा करके कई जगहों पर लागू निषेधाज्ञा का भी उल्लंघन करेंगे। वहीं विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधि दल में शामिल माजिद मेमन ने कहा, हम श्रीगर दौरे पर सरकार का विरोध करने नहीं जा रहे हैं। हम सरकार के सहयोग के लिए ही जा रहे हैं ताकि वहां जाकर हालात का जायजा ले सकें और सरकार को कुछ सुधार के लिए सुझाव भी दे सकें।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के अलावा डीएमके, आरजेडी और लेफ्ट के कई नेताओं ने आज श्रीनगर जाने की बात कही है। वहीं ऐसी स्थिति में प्रशासन और विपक्षी नेताओं के बीच रस्साकशी देखने को मिल सकती है।
No comments found. Be a first comment here!