नोएडा, 18 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले के बीच यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की फैक्ट्री में 6 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद कंपनी ने फैक्ट्री को बंद कर दिया है।
ओप्पो ने रविवार को कहा था कि उसने नोएडा स्थित अपनी फैक्ट्री में काम रोक दिया है। जब तक उसके सभी 3000 कर्मचारियों की कोरोना जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्ट्री में काम बंद रहेगा। गौरतलब है कि रविवार को ग्रेटर नोएडा के कासना प्लांट में जब कंपनी को कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला तो उसने तुरंत कामकाज रोक दिया। अब छह कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है।
No comments found. Be a first comment here!