नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के कारण के जारी लॉकडाउन के भारतीय कंपनियों को अवसरवादी अधिग्रहणों से बचाने के लिए सरकार द्वारा एफडीआई नीति में संशोधन करने पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार को धन्यवाद दिया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, मेरी चेतावनी को संज्ञान में लेने और कुछ खास मामलों में सरकार की मंजूरी को अनिवार्य बनाने हेतु एफडीआई नियमों में संशोधन करने के लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं।
गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने 12 अप्रैल को अपने एक ट्वीट में लिखा था कि भारी आर्थिक सुस्ती ने कई भारतीय कॉरपोरेट्स को कमजोर कर दिया है और वे अधिग्रहणों के आकर्षक लक्ष्य बन गए हैं। सरकार को किसी भी हाल में राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में किसी भी भारतीय कॉरपोरेट को विदेशी हितों के नियंत्रण में जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!