नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) वाराणसी लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द किए जाने के मामले में दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से 9 मई तक जवाब मांगा है।
गौरतलब है वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तेज बहादुर को चुनाव मैदान में उतारा था। लेकिन पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का पर्चा रद्द हो गया था जिसपर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। निर्वाचन अधिकारी ने 1 मई को तेज बहादुर यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया था, जिस पर यादव का कहना था कि नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित करने की मंशा से उनका नामांकन पत्र एक साजिश के तहत रद्द किया गया।
No comments found. Be a first comment here!