नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) देश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले पर तेज होती राजनीति के बीच एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है।
राहुल गांधी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के कई फैसले गलत साबित हुए हैं, जिस वजह से दुनिया का सबसे टॉप विश्वविद्यालय हार्वर्ड उस पर अध्ययन कर सकता है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल मोदी की असफलताओं पर ये तीन अध्ययन करेगा। जिसमें पहला कोविड-19, दूसरा नोटबंदी और तीसरा जीएसटी लागू करना है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान का वीडियो भी अटैच किया है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी लोगों से स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए थाली और घंटी बजाने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही एक ग्राफ भी चल रहा, जिसमें दिखाया गया कि कैसे 103 दिन में कोरोना के मामले 48 से 6.5 लाख हो गए।