नई दिल्ली, 03 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार कोरोना वायरस की चुनौती पर काम करे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने पीएमओ को टैग करते हुए आज ट्वीट कर लिखा, इस समय आपातकाल की स्थिति है। पीएम मोदी को ऐसे समय में सोशल मीडिया को लेकर देश का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि कोरोना वायरस की चुनौती से बचने के लिए लोगों को बताना चाहिए। वहीँ राहुल ने इस ट्वीट के साथ सिंगापुर के पीएम ली हेसेन लूंग का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो कोरोना को लेकर जानकारी दे रहे हैं।
इससे पहले राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर कहा है कि ये ऐसा समय है जब देश और उसकी असली नेता की पहचान होती है। एक सच्चा नेता इस समय कोरोना और देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित करेगा। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों को लेकर आज समीक्षा की है। गौरतलब है भारत के अलग-अलग राज्यों में अब तक 6 ऐसे मरीज मिले हैं।
No comments found. Be a first comment here!