बेंगलुरू, 20 दिसम्बर (वीएनआई)| चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म से जूझ रहे रोबिन उथप्पा को तमिलनाडु के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए कर्नाटक की 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया हैं। दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच 23 दिसंबर को विशाखापट्नम में शुरू होगा।
चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे लोकेश राहुल और करुण नायर के साथ मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। यह तीनों सीधे विशाखापट्नम में टीम के साथ जुड़ेंगे।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की चयन समिति के अध्यक्ष आर. सुधाकर राव ने कहा, तीन बल्लेबाजों की वापसी के बाद टीम का चयन करना काफी मुश्किल था। हमने रॉबिन को आराम देने का फैसला किया है क्योंकि हम उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, नए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनको बाहर करना सही नहीं होगा। हमने यह फैसला कर्नाटक के भविष्य को देखकर लिया है। उल्लेखनीय है कि राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में 199 और करुण नायर ने नाबाद 303 रनों की पारी खेली है।