लखनऊ, 23 जनवरी, (वीएनआई) प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय राजनीति में उतारने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा हम बैकफुट पर नहीं फ्रंटफुट पर खेलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा यूपी में कांग्रेस की विचारधारा को बनाए रखने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी-बीएसपी के साथ बातचीत के अवसर खुले रखने की बात भी कही और साथ ही यह भी कहा कि मायावती और अखिलेश से उनकी किसी तरह की दुश्मनी नहीं है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की कांग्रेस का महासचिव बनाते हुए उन्हें पूर्वी यूपी का प्रभार दिया गया है, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान दी गई है।
राहुल गांधी ने आगे प्रियंका गांधी को महासचिव बनाए जाने पर कहा कि मुझे पर्सनली बहुत खुशी हो रही है कि, वो अब मेरे साथ काम करेंगी। वह बहुत कर्मठ हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बहुत डायनामिक लीडर हैं।
No comments found. Be a first comment here!