नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने धनबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर पल देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए हम हमेशा अपने आप को मिटाते रहते हैं। हम सुख वैभव के पीछे नहीं दौड़ते हैं, न ही हम चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों के पास सोच और संकल्प दोनों की कमी है। इन्होंने यहां नक्सलवाद को हवा दी, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि उनके शासन काल में यहां नए उद्योग तो आए नहीं, बल्कि पुराने भी बंद हो गए। जब आपने दिल्ली और रांची में भाजपा सरकार बनाई तब जाकर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बना। जिसका फायदा यहां से निकलने वाले कोयले की आय का एक हिस्सा यहीं पर खर्च होने लगा है।
प्रधानमंत्री ने आगे नागरिकता संशोधन बिल पर मचे बवाल को लेकर भी असम की जनता से कहा कि मैं असम के मेरे भाई -बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी उनके अधिकारों को नहीं छीन सकता। उनकी राजनीतिक विरासत, भाषा और संस्कृति को क्लॉज़ 6 की स्पिरिट के अनुसार सेफ़गार्ड किया जायेगा। वहां के नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भारत सरकार पूरी ताकत से कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। मैं अपील करता हूं कि कांग्रेस और उनके साथियों के बहकावे में न आये। गौरतलब है कि झारखंड में बीजेपी का सपना है 64 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने का, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लगातर रैलियां कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!