नई दिल्ली 18 अप्रैल (वीएनआई) हर इंसान का अपना -अपना अहम या इगो होता है जो जाने-अनजाने औरों द्वारा हर्ट हो सकता है पर एक अध्ययन मे पाया पाया गया है कि खुश रहने वाले छोटी-छोटी बातों को दिल से नहीं लगाते क्योंकि वो माफ़ करना जानते हैं, सिर्फ दूसरों को नहीं बल्कि खुद को भी. ऐसे लोगों से कोई गलती हो जाती है , तो वो माफ़ी मांगने से भी नहीं कतराते . वो जानते हैं कि व्यर्थ का अहम उनके जीवन को नकारात्मक बना सकता है इसलिए वो \'सॉरी\' शब्द बोलने में कभी कंजूसी नहीं करते . इसलिये जब कभी हमसे गलती हो तो कभी उसे सही ठहराने की कोशिश नहीं करनी चाहिये बल्कि उसे स्वीकार कर के क्षमा मांग लेने से दिल का भार हल्का हो जाता है और खुशी खुद-ब-खुद हमारे पास आ जाती है