सलेम, 12 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के सलेम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा न्याय योजना से गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसे कदमों को लेकर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर जीएसटी को खत्म किया जाएगा। राहुल ने साथ ही कहा कि न्याय योजना के जरिए उनकी पार्टी डीएमके के साथ मिलकर तमिलनाडु और देश से गरीबी खत्म कर देगी।
राहुल ने आगे नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा, हम संवाद में भरोसा रखते हैं। हम लोगों को सुनने में यकीन करते हैं। हम मानते हैं कि सच्चे संवाद से किसी मुद्दे का हल हो सकता है लेकिन नरेंद्र मोदी और बीजेपी इसमें यकीन नहीं रखते हैं। एक रात 8 बजे उन्होंने तय किया कि भारतीय इकॉनमी को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए। क्या उन्होंने नोटबंदी से पहले किसी से पूछा। क्या उन्होंने तमिलनाडु में किसी छोटे कारोबारी से पूछा। उन्होंने आगे कहा राहुल ने न्याय योजना के जरिए गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात करते हुए कहा हमे कुछ ज्यादा करने की सोची है। कांग्रेस पार्टी ने एक क्रांतिकारी फैसला किया है कि गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!