लंदन 8 मई (अनुपमा जैन, वीएनआई) ब्रिटेन मे हुए आम चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गये हैं और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सत्ता बरक़रार रहने वाली है.अभी तक कुल 650 सीटों में से 543 के नतीजे आए हैं.
अभी तक के प्राप्त नतीजों मे कंज़रवेटिव पार्टी को 246 सीटे मिली है और उसे 19 सीटों का फायदा होता नज़र आ रहा है जबकि लेबर पार्टी को अभी तक 212 सीटे मिली है और उसे 28 का नुक्सान हुआ है
स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) को पूर्वानुमान के अनुसार ज़बरदस्त कामयाबी मिली है, उसे अभी तक 55 सीटे मिली हैं जिसमे उसे 49 सीटों का फायदा है, विपक्षी लेबर पार्टी का स्कॉटलैंड में सफ़ाया हो गया है, इंग्लैंड और वेल्स भी लेबर पार्टी पिछड़ रही है.
लिबरल डेमोक्रेटिक भारी नुक्सान हुआ है उसे अभी तक मात्र 06 सीटे मिली हैं और 41 सीटों का नुकसान हुआ है ,डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी 08 +0 व अन्य 14 +2 को सीटे मिली हैं
कैमरन का कहना है कि उनकी कंज़रवेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की बातें करना अभी \'जल्दबाज़ी\' होगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वो सरकार बनाने जा रहे हैं.