नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश में बिगड़ते हालातों को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वैक्सीन, ऑक्सीजन और सेंट्रल विस्टा जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां पीएम के फोटो।
इससे पहले हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कोरोना के मुद्दे पर भाजपा पर सवाल उठाए थे। वहीं सैंट्रल विस्टा परियोजना पर सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी और भाजपा से टीएमसी में शामिल हुए यशवंत सिन्हा भी सवाल उठा चुके हैं।
गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.62 लाख नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 4,120 लोगों की मौत हो गई।