चंडीगढ़, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नूंह विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। जहाँ राहुल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अंबानी-अडानी के लाउडस्पीकर हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो बेरोजगारी है और अर्थव्यवस्था की जो हालत है, आप देखना कि 6 महीने बाद यहां क्या होता है। युवाओं को ज्यादा वक्त तक बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते । आप 6 महीने, एक साल सरकार चला सकते हो, लेकिन एक दिन सच्चाई बाहर आएगी। फिर देखना क्या होता है देश में और क्या होता है नरेंद्र मोदी का। उन्होंने कहा कि इस देश में अलग-अलग जाति और धर्म के लोग रहते हैं। यहां अमीर लोग गरीब लोग सभी एक साथ रहते हैं और इन सभी को हम हिंदुस्तान कहते हैं। कांग्रेस सबकी पार्टी है और हमारा काम लोगों को जोड़ने का है। बीजेपी और आरएसएस का काम जो पहले अंग्रेज करते थे देश को तोड़ने का काम और देश में एक दूसरे को लड़ाने का काम है।
राहुल ने आगे नोटबंदी और जीएसटी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले नोटबंदी ने देश में सबको लाइन में लगा दिया। उस लाइन में अनिल अंबानी और अडानी को देखा था क्या आपने। उस दौरान काले धन का कोई आदमी लाइन में नहीं लगा। उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स आया। यहां कोई है जो कह सके कि जीएसटी से मुझे फायदा हुआ। छोटे दुकानदार, मीडिल साइज बिजनस सब खत्म हो गए क्योंकि उनका बिजनस मोदी अपने 15-20 दोस्तों को देना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!