नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दलित संगठनों के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जंतर-मंतर पहुंचे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जहां बीजेपी की सरकार है वहां दलितों पर अत्याचार हो रहा है। इनकी मानसिकता और विचारधारा दलित विरोधी है।
गौरतलब है एससी/एसटी एक्ट और आरक्षण को लेकर आज दलित संगठन दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। राहुल गाँधी भी इस आंदोलन में भाग लेने जंतर मंतर पहुंचे। मंच पर उनके साथ सीताराम येचुरी भी मौजूद रहे।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल और दिमाग में कहीं भी दलितों के लिए जगह नहीं है। हम मिलकर 2019 में बीजेपी और पीएम मोदी को हराएंगे। अगर मोदी जी के दिल में दलितों के लिए जगह होती तो उनकी दलितों के लिए रणनीति अलग होती। जब वह गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने अपने भाषणों पर किताब में लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि दलितों को सफाई करने से आनंद मिलता है। यह उनकी विचारधारा है। राहुल गांधी ने कहा मोदी सोच हैं। बीजेपी, आरएसएस और मोदी जी चाहते हैं कि चाहे वह शिक्षा हो या प्रगति हो दलितों की जगह नहीं बननी चाहिए। एससी/एसटी एक्ट हमारे प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिया था। उस एक्ट को नरेंद्र मोदी ने रद्द होने दिया, उस पर आक्रमण किया। जिस जज ने इस एक्ट पर आक्रमण किया नरेंद्र मोदी जी ने उस जज को अवॉर्ड दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि, बिहार में हमारे मित्र पासवान जी कहते हैं कि हमें इस पर बोलना चाहिए, मैं इस पर बोल रहा हूं। दलित अत्याचार अधनियम कांग्रेस लेकर आई थी और कांग्रेस ही इसकी रक्षा आप सभी के साथ मिलकर करेगी। दलित जहां पर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं तो बीजेपी इसका विरोध करती है। शिक्षा में देखिए रोहित बेमुला की हत्या कर दी जाती है और कुचला जाता है। जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है उन प्रदेशों में खुलेआम दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। राहुल ने कहा कि, इस देश में दलित, आदिवासी, गरीब और अल्पसंख्य सभी के लिए जगह होनी चाहिए। इस देश के भबिष्य में सभी लोगों को जगह मिलनी चाहिए। सबकी प्रगति होनी चाहिए ऐसा हिन्दुस्तान हम चाहते हैं। ऐसे हिन्दुस्तान के लिए मैं और कांग्रेस लड़ेगी।
No comments found. Be a first comment here!