नई दिल्ली 04 मई (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 42000 के पार पहुँच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 2553 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद कुल कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है। वहीं, पिछले महज 24 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस 72 लोगों की जान ले चुका है। जिससे इस वायरस के कारण 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 11707 मरीजों को अभी तक ठीक भी किया जा चुका है। गौरतलब है देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू किया गया है, जो 4 मई से 17 मई तक के लिए रहेगा।
No comments found. Be a first comment here!