नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) मानवाधिकार दिवस के मौक पर कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा गरीबों के मौलिक अधिकार मोदी सरकार छीन रही है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मोदी सरकार गरीबों के मौलिक अधिकार छीन रही है। ये मानवता के विरुद्ध अपराध है। देश के बेहतर भविष्य के लिए हमें हर वर्ग के अधिकारों का सम्मान करना ही होगा। वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक सर्वे की खबर को शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान अपना पेट भरने के लिए 11 राज्यों की करीब 45 फीसदी जनता ने कर्ज लिया।
गौरतलब है बीते बुधवार को 'हंगर वॉच' के सर्वे में बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में देश के 11 राज्यों की करीब 45 फीसदी आबादी ने अपना पेट भरने के लिए कर्ज लिया। सर्वे में यह भी बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा दयनीय हालत दलितों और मुसलमानों की रही और इन दोनों वर्गों के हर चौथे आदमी को भारी आर्थिक संकट से जूझना पड़ा।