नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जारी हमले के बीच राहुल गांधी के एक ट्वीट कर कहा कि देश के लिए हिंसा और नफरत ठीक नहीं है, इनका इस्तेमाल बंद हो।
कांग्रेस अध्यक्ष रहौल गाँधी ने कहा है कि राजनीति में हिंसा और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए क्योंकि यह देश के लिए खराब है। हालाँकि राहुल ने साफ तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के हालिया बयान और बंगाल के बिगड़े हालात की तरफ इशारा माना जा रहा है।
वहीं राहुल ने ट्वीट कर लिखा, मैं चाहता हूं कि राजनीति में एक नई तरह की भाषा का इस्तेमाल हो। चलिए एक दूसरे से भयंकर लड़ाई करते हैं, लेकिन मुद्दों पर। भयंकर लड़ाई हो लेकिन विचारधारा पर। चलिए एक दूसरे के खिलाफ घृणा और हिंसा का इस्तेमाल हम बंद करते हैं। यह भारत के लिए ठीक नहीं।
No comments found. Be a first comment here!