सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला

By Shobhna Jain | Posted on 31st Jul 2019 | देश
altimg

मंगलुरू, 31 जुलाई, (वीएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कॉफी कैफ़े डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव  नेत्रावती नदी के पास से बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि हमने शव को आज सुबह बरामद कर लिया है। इसकी पहचान करने की जरूरत है। हमने परिवार को पहले ही इसकी सूचना दे दी है। हम शव को वेनलॉक अस्पताल शिफ्ट कर रहे हैं। हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि वीजी सिद्धार्थ सोमवार की रात मंगलुरू से लापता हो गए थे। जिसके बाद से लगातार उनकी तलाश हो रही थी। सिद्धार्थ के कार ड्राइवर के बयान के अनुसार शायद सिद्धार्थ नेत्रावदी नदी में कूदे थे। उसने बताया कि सिद्धार्थ 8 बजे आए और उससे उन्हें उल्लाल ब्रिज पर ले चलने को कहा। लेकिन रास्ते में उन्होंने ड्राइवर को मंगलुरु जाने के लिए कहा। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 25th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india