नई दिल्ली, 6 दिसंबर, (वीएनआई) एकदिवसीय भारत यात्रा पर आज दिल्ली पहुँचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत किया।
दिल्ली एयरपोर्ट से रुसी राष्ट्रपति पुतिन सीधे हैदराबाद हाउस पहुंचे। दोनों नेता 21वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए मिले। इससे पहले दोनों नेताओं की आखिरी बार साल 2019 के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में औपचारिक मुलाकात हुई थी। 2019 के बाद यह पहली बार दोनों नेताओं की आमने-सामने मुलाकात है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत हमारा रक्षा सहयोग और मजबूत हो रहा है। रक्षा और आर्थिक क्षेत्र में दोनों अहम सहयोगी हैं। उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भी हमारे रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए हम बड़े विजन पर काम कर रहे हैं। हमने 2025 तक 30 बिलियन डॉलर ट्रेड और 50 बिलियन डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा है।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि हम भारत को एक महान शक्ति और भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखते हैं।
No comments found. Be a first comment here!