नई दिल्ली, 03 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान लगातार प्रधानमंत्री मोदी को लेकर चौकीदार चोर है का नारा लगवाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बाऱ फिर से कहा है कि चौकीदार चोर हैं।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी को इस नारे की वजह से फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में इस नारे को लेकर माफी मांगी थी। वहीं राहुल गांधी के माफी मांगने के बाद से ही भाजपा उनपर निशाना साधते हुए कह रही हैं कि राहुल को पीएम मोदी के खिलाफ नारे की वजह से माफी मांगनी पड़ी।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कतई अपने नारे को वापस नहीं लिया है। मैंने कतई प्रधानमंत्री मोदी से माफी नहीं मांगी है। राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान लोगों से चौकीदार चोर है का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैंने पीएम से माफी मांगी है तो गलत है, मैंने कोर्ट के हवाले से यह नारा दिया रैली के दौरान जोश में दे दिया था, जोकि गलत है और उसके लिए मैंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं फिर से कहता हूं कि चौकीदार चोर है और देश के लोगों को यह पता है कि राफेल डील में चोरी हुई है।
No comments found. Be a first comment here!