बेंगलुरु, 10 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार पर गहराते संकट के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र विधायक को लेकर बड़ा दावा किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दावा करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि अभी तक जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे बीएसपी के विधायक एन महेश, अब भाजपा का समर्थन करेंगे। वह सब कुछ जानते हैं और इसीलिए वह उन्हें दोषी भी मान रहे हैं। एन महेश हमारा समर्थन करेंगे। हालांकि मैंने अभी तक उनसे इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन मैं जल्द ही उनसे समर्थन को लेकर बातचीत करूंगा।
गौरतलब है दोनों पार्टियों के बागी विधायक कर्नाटक छोड़कर मुंबई के एक होटल में रुके हुए हैं और स्पीकर को एक बार फिर से स्पीड पोस्ट के जरिए अपना इस्तीफा भेजा है। वहीं विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने गवर्नर को पत्र लिखते हुए कहा था कि बागी विधायकों में से किसी ने भी उनसे मुलाकात नहीं की है। स्पीकर ने यह भी कहा कि 13 में से 8 विधायकों के इस्तीफे कानून के मुताबिक नहीं दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!