इस्लामाबाद, 18 जुलाई, (वीएनआई) पाकिस्तान में होनेवाले आम चुनाव में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को एचयूएम आतंकवादी संगठन के संस्थापक और अल कायदा से संपर्क रखने वाले वैश्विक आतंकवादियों की अमेरिकी सूची में शामिल फजलुर रहमान खलील ने समर्थन देने की घोषणा की है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने एचयूएम आतंकवादी संगठन की कथित भूमिका के लिए 30 सितंबर 2014 को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में फजलुर रहमान खलील को शामिल किया था। खलील ने बाद में अंसारुल उम्माह की स्थापना की जिसे वह एक राजनीतिक दल बताता है। एचयूएम और अंसारुल उम्माह दोनों अमेरिका की एसडीजीटी की सूची में शामिल हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार असद उमर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि खलील पीटीआई में शामिल हो गया है लेकिन बाद में उसने सुधार करते हुए कहा कि मौलाना ने चुनावों में उसे समर्थन देने का फैसला किया है। वहीं जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि जिस भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें 10 साल की सजा हुई है, उस पर ठीक से सुनवाई नहीं हुई। उनकी पार्टी का आरोप है कि सेना इमरान खान की पार्टी के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!