न्यूयार्क 20 अप्रैल(शोभनाजैन/वीएनआई)अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिये एक बार फिर डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने दलो की तरफ से मजबूत उम्मीदवार के रूप मे उभरे है. उम्मीदवारी की रेस मे कुछ उलट फेर के बाद कल रात दोनो ने अपने गृह राज्य न्यूयॉर्क में हुए प्राइमरी चुनाव के बाद आसान जीत दर्ज कर ली और अपने अपने दलो की तरफ से उम्मीदवारी रेस मे बढत बना ली. अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिये चर्चित डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हाल में कुछ प्राइमरी चुनावो में हार मिलने के बाद कल रात यह आसान जीत दर्ज की.
सूचनाओ के अनुसार ट्रंप को उनके गृह राज्य में मिली इस बडी जीत ने उनकी दावेदारी को एक नई मजबूती दी हैं और उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक 1,237 डेलीगेटों की संख्या के निकट ला दिया है. आठ वर्षों तक न्यूयार्क की सीनेटर रहीं हिलेरी 59.3 प्रतिशत मतों के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से काफी आगे है. सैंडर्स को 40.8 प्रतिशत मत मिले है. आधे मतों की गणना के बाद ट्रंप 61.4 प्रतिशत मतों के साथ सीनेटर टेड क्रूज और गवर्नर जॉन कैसिच से काफी आगे थे. अब सभी की निगाहे अगले सप्ताह पूर्वोत्तर और मध्य एटलांटिक राज्यो मे होने वाले चुनावो पर है
ट्रंप न्यूयार्क में रिपब्लिकन प्राइमरी में बडी जीत की अब तेजी से आगे बढ रहे हैं और उनके न्यूयार्क में सभी 95 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने की संभावना है. डेमोक्रेट के इस प्राइमरी में 291 डेलीगेट मत देंगे .
आकलन के अनुसार हिलेरी के पास 1307 और सैंडर्स के पास 1094 डेलीगेट का समर्थन है. कुल 2383 डेलीगेट का समर्थन हासिल करने वाला दावेदार पार्टी उम्मीदवार बनेगा. 2016 जीओपी नेशनल कंवेन्शन में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए दावेदार को कुल 1237 डेलीगेट के समर्थन की आवश्यकता है. न्यूयार्क की जीत से पहले ट्रंप के पास 743, क्रूज के पास 543 और कैसिच के पास 144 डेलीगेट का समर्थन था.वी एन आई