नई दिल्ली, 06 फरवरी, (वीएनआई) तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानो के जारी आंदोलन के बीच आज किसानों ने आज तीन घंटे के चक्का जाम किया है, जिसका कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने समर्थन करते हुए कहा है कि कानून वापस होने चाहिए।
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन क़ानून सिर्फ़ किसान-मज़दूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं। पूर्ण समर्थन!
गौरतलब है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों का समर्थन कर रहे हैं और सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की अपील कर रहे है। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए कि उनकी बात सुने। उनका कहना है कि सरकार डरा धमका कर आंदोलन खत्म करना चाहती है जो कि सही तरीका नहीं है।