नई दिल्ली, 5 अगस्त (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों का समाधान बातचीत और चर्चा से ही खोजा जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 'संवाद' के दूसरे संस्करण के लिए एक वीडियो संदेश में कहा, जहां 21वीं सदी का आपस में जुड़ा और आपस में एक दूसरे पर निर्भर विश्व आतंकवाद से लेकर जलवायु पर्वितन तक के लिए लड़ रहा है, वहीं मुझे भरोसा है कि इनके समाधान एशिया के सबसे पुराने बातचीत और चर्चा के रिवाजों से खोजे जा सकते हैं। उन्होंने जोर दिया कि अगर इंसान प्रकृति की रक्षा नहीं करेगा, तो प्रकृति जलवायु परिवर्तन के रूप में प्रतिक्रिया करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, इंसान को प्रकृति के साथ चलना चाहिए। इंसान को प्रकृति को केवल दोहन का संसाधन नहीं समझना चाहिए, बल्कि उसकी रक्षा करनी चाहिए।प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि पर्यावरण संबंधी कानून और नियम हालांकि किसी भी आधुनिक समाज के लिए जरूरी हैं, लेकिन वे केवल प्रकृति की निम्न स्तर पर ही रक्षा करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!