नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई) राफेल डील को लेकर फैले विवाद पर राहुल गांधी ने आज कहा है कि अब प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील को लेकर आज सुनवाई में सरकार की तरफ से कहा गया कि राफेल के दस्तावेज चोरी हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी को लेकर अब प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। वहीं राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री से शुरू होकर उन्हीं पर खत्म होता है।
राहुल गांधी ने राफेल की फाइल चोरी होने ट्वीट में लिखा कि, 'अब राफेल घोटाले में पीएम पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। करप्शन का सिलसिला उन्हीं से शुरू हुआ और उन्हीं पर खत्म भी होगा। राफेल की अहम फाइल उन्हें फंसाने वाली थी और अब बताया जा रहा है कि वह चोरी हो चुकी हैं। जो कि सबूतों को नष्ट करने का और इसे ढकने का तरीका है।
No comments found. Be a first comment here!