नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इस साल पेश किए गए बजट 2021 को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने क्रोनी केंद्रित और छोटे उद्योगों को धोखा देने वाला कहा है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज ट्वीट कर लिखा, मोदी सरकार के क्रोनी केंद्रित बजट का मतलब है- मुश्किल दौर से गुजर रहे एमएसएमई के लिए ना तो कम ब्याज पर कोई कर्ज की व्यवस्था और ना ही जीएसटी में कोई राहत। ये भारत में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के साथ विश्वासघात है। गौरतलब है केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया है। वहीं कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने बजट को लेकर निराशा जताई है।